महेश्वर में सारा-विक्की की लुकाछुपी: भगौरिया नृत्य किया, मेले का सीन फिल्माया

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
महेश्वर में सारा-विक्की की लुकाछुपी: भगौरिया नृत्य किया, मेले का सीन फिल्माया

खरगौन. मध्यप्रदेश के धार्मिक शहर महेश्वर में लुकाछुपी-2 (Luka chuppi 2 shooting) की शूटिंग चल रही है। इसमें एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara ali khan) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) लीड रोल में हैं। 24 जनवरी को घाट पर मेले का सीन फिल्माया गया। यहां सारा और विक्की ने निमाड़ी नृत्य भगोरिया (Bhagoria) किया। दोनों जमकर झूमते नजर आए। मेले में सारा ने कुर्राट भी लगाई। बता दें कि आदिवासियों (Tribal) में एक विशेष आवाज निकालने को कुर्राट कहा जाता है। 



मेले के सीन पर नाराजगी: मेले के सीन में एक गाने की शूटिंग हुई। जानकारी के मुताबिक तूने जो न कहा.. मैं वो सुनता रहा...बेवजह ख्वाब बुनता रहा...गीत फिल्माया गया है। ये गाना न्यूयॉर्क मूवी का है। इसे पहले मोहित चौहान ने गाया था। हालांकि, मेले के सीन को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई। दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद घाट पर मेले का सीन फिल्माया गया। जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही है। 



sara ali khan



अब मांडू जाएगा क्रू: बता दें कि पहले मूवी की शूटिंग इंदौर और उज्जैन में चल रही थी। इसके बाद टीम का क्रू शूटिंग के लिए खरगौन के महेश्वर पहुंचा। महेश्वर में नर्मदा के घाटों पर फिल्म की शूटिंग हुई। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। टीम का क्रू अब शूटिंग के लिए धार जिले के मांडू रवाना होगा। 



नर्मदा नदी


Khargone मेले का सीन भगोरिया नृत्य महेश्वर maheshwar sara ali khan bhagoria dance tribal culture bhagoria dance Luka chuppi 2 shooting vicky kaushal sara ali khan