Singrauli. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद कई जगह निर्विरोध पंच सरपंच चुने जाने का सिलसिला जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के खम्हारडीह ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो गया। सरपंच के अलावा यहां पंच भी निर्विरोध ही चुने गए। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही एक ओर जहां घमासान मचा हुआ है, वहीं जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम पंचायत खम्हारडीह के मतदाताओं ने लखपति पिता शिवधारी को निर्विरोध सरपंच के लिए चुनकर मिसाल कायम की है।
विरोध में नहीं आया कोई भी नाम
नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भी किसी प्रतिपक्षी या विरोधी ने पर्चा दाखिल नहीं किया जिससे वह निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए। सरपंच के अलावा वार्ड के पंच भी निर्विरोध चुने गए हैं। गौरतब है कि ग्राम पंचायत खम्हारडीह एसटी के लिए आरक्षित है। लखपति ने चुनाव के लिए पहली बार अपना नामांकन दाखिल किया तो पूरे पंचायत के लोग उनके समर्थन में आ गए और उनके खिलाफ कोई भी प्रतिद्वंदी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं सरपंच के अलावा पंचायत में कुल 17 पंच भी निर्विरोध चुने गए। पंच के भी सामने किसी प्रतिद्वंदी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया।
निर्विरोध चुने गए सरपंच-पंच
तहसीलदार जानवी शुक्ला ने बताया कि चितरंगी जनपद के खम्हारडीह ग्राम पंचायत से लखपति के अलावा कोई नामांकन दाखिल नहीं किया है और ना ही उस पंचायत के वार्ड से किसी ने विरोध के रूप में पर्चा भरा इसीलिए इस गांव से सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए हैं। बाकी 17 पंचों के सामने भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया जिससे उन्हें सरपंच और पंच घोषित किया गया।