GWALIOR: सरपंच प्रत्याशी पत्नी जनसम्पर्क में जुटी थी, पति को हथियारों के साथ पुलिस ने दबोच लिया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: सरपंच प्रत्याशी पत्नी जनसम्पर्क में जुटी थी, पति को हथियारों के साथ पुलिस ने दबोच लिया

GWALIOR News. चम्बल अंचल में बुलेट और बैलेट की जुगलबंदी की कोई नई बात नही है । पुलिस भी जगह - जगह छापे मारकर चुनावो के लिए इकट्ठे किये गए ग़ैर कानूनी असलहे की जप्ती में जुटी है । लेकिन प्रत्याशी और उनके परिजन भी इस काम मे लगे है । बीते रोज पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को अवैद्य हथियारों के साथ दबोचा जिसकी पत्नी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है।



 सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि पंचायत चुनाव में महज दो दिन ही बचे हुए हैं। इसके चलते चेकिंग पाइंट लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है।महाराजपुरा थाना प्रभारी प्रशांत यादव अपनी टीम के साथ महाराजपुरा के समीप स्थित  बहादुरपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरपंच प्रत्याशी ममता गुर्जर का पति रामवरण गुर्जर यहां से गुजरा। उसे रोका तो भागने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया, उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो कट्टे और 17 कारतूस बरामद हुए। यह देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। उसे तत्काल थाने ले जाया गया। यहां उस पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई। खास बात ये कि जब प्रत्याशी पति को दबोचा गया तब उसकी पत्नी क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांग रही थी



चुनाव है इसलिए रखे था हथियार



 पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बोला चुनाव हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए अवैध हथियार रखा हुआ था। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से कट्टे व कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


चुनाव election police पुलिस bullet बुलेट प्रत्याशी Candidate परिजन Ballet Illegal Weapon बैलेट अवैध हथियार