DAMOH. दमोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत सरपंच पद का चुनाव लॉटरी के माध्यम से कराना पड़ा। दरअसल आज पंचायत चुनावों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित होने थे। जिसमें दमोह जनपद की ग्राम पंचायत कुआंखेड़ा नायक में सरपंच पद की दो महिला प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले थे, जिसके चलते स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लॉटरी सिस्टम के जरिए सरपंच के विजेता प्रत्याशी का चयन किया गया।
नाबालिग बच्ची से निकलवाई गई पर्ची
नियम के तहत बराबर वोट मिलने की स्थिति में दोनों प्रत्याशियों के नामों की पर्ची बॉक्स में डलवाई गई और एक नाबालिग बच्ची के हाथ से पर्ची निकलवाई गई। जिसमें मीना अठया के नाम की पर्ची निकली और उन्हें सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंप दिया गया।
दो प्रत्याशियों को मिले थे 149-149 वोट
दरअसल इस पंचायत से ममता अहिरवार और मीना अठया दोनों को 149 वोट मिले थे । जिसके बाद यह प्रक्रिया अपनाई गई है। लॉटरी सिस्टम से विजेता बनी सरपंच मीना अठ्या का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा था कि चुनाव तो वही जीतेंगी और सरपंच भी बनेगी। अब जब वे सरपंच बन चुकी है तो अपने क्षेत्र का विकास करेंगी और सबसे पहले गांव की साफ सफाई और जरूरतों से जुड़े बाकी काम करेंगी। विजेता बनने के बाद निर्वाचित सरपंच मीना ने बच्ची के पैर छुए और पुरस्कार के रूप में कुछ राशि भी दी।