REWA: सरपंच पति को जिंदा जलाया, पोल्ट्री फॉर्म में मिली अधजली लाश, छावनी बना गांव

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update
REWA: सरपंच पति को जिंदा जलाया, पोल्ट्री फॉर्म में मिली अधजली लाश, छावनी बना गांव

REWA. जिले के एक गांव की नव निर्वाचित सरपंच के पति को जिंदा जला दिया गया। लाश सरपंच के पोल्ट्री फार्म में ही मिली। पति शाम को फार्म हाउस आया था। रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के गाँव पनासी निवासी जितेंद्र सिंह पटेल की उन्हीं के पोल्ट्री फार्म में अधजली लाश मिली है। बताया गया कि गुरुवार की शाम जितेंद्र घर से कुछ दूरी पर बने पोल्ट्री फार्म गया था। जहां शुक्रवार की सुबह उसकी अधजली लाश मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।



पत्नी हाल ही में बनी सरपंच



पनासी ग्राम के मृतक जितेंद्र सिंह पटेल की पत्नी हाल ही में सरपंच निर्वाचित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पपौरा में हाल ही सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में बृजराजकुमारी सरपंच निर्वाचित हुई हैं। बृजकुमारी मृतक जितेंद्र सिंह पटेल की पत्नी हैं। पनासी, पपौरा पंचायत में आता है।



चुनावी रंजिश की ओर इशारा



अधजली लाश मिलने के बाद पनासी गांव सहित आसपास के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। इससे पहले ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल आसपास के थानों की भी पुलिस बुला ली गयी है। इस मामले में पुलिस जांच का हवाला देकर चुप है लेकिन ग्रामीण इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देख रहे हैं।


रीवा पुलिस जनेह थाना रीवा क्राइम न्यूज़ MP News सरपंच पति की लाश अधजली लाश मिली Sarpanch's husband Rewa Police Janeh thana human body found Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी Rewa crime news