रीवा के अस्पताल में घायल के परिचितों और स्टाफ के बीच मारपीट, जनपद उपाध्यक्ष जख्मी, विधायक त्रिपाठी के बेटे को थाने लाई पुलिस 

author-image
एडिट
New Update
रीवा के अस्पताल में घायल के परिचितों और स्टाफ के बीच मारपीट, जनपद उपाध्यक्ष जख्मी, विधायक त्रिपाठी के बेटे को थाने लाई  पुलिस 

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा का संजय गांधी अस्पताल 12 अक्टूबर की रात एक बार फिर रण के मैदान में तब्दील हो गया। दरअसल सतना के सरला नगर मैहर में सड़क हादसा हो गया। घायल के परिचत उसे लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में पहुंचते ही मरीज के साथ आई भीड़ ने तुरंत इलाज की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया, डॉक्टर इलाज कर ही रहे थे तभी भीड़ इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुस गई और डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया, भीड़ ने डॉक्टर पर ही हमला कर दिया इस दौरान अस्पताल में मौजूद नर्सों के साथ भी हाथापाई की गई। डॉक्टर ने बताया कि हमलावरों ने एक नेता से बात कराई जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन सत्ता के नशे में चूर आरोपी पुलिस के सामने ही डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने लगे। जनपद उपाध्यक्ष बिज्जू त्रिपाठी के साथ भी हुई है। इससे वो घायल हुए हैं। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अस्पताल में हुए विवाद के दौरान सतना से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे भी मौजूद रहे। पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाना ले गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को लेकर पहुंची थी भीड़



जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाले आरोपी मैहर के सरला नगर से एक्सीडेंट में 1 मरीज को लेकर आए थे। भीड़ जिन वाहनों से संजय गांधी अस्पताल पहुंची थी उसमें मैहर विधायक की गाड़ी भी शामिल थी हालांकि इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टरों के अलावा कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है शायद इसलिए कि यह मामला सत्ताधारी नेता से जुड़ा हुआ है।



बताया जा रहा है कि संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने वाले लोग बीजेपी विधायक की गाड़ी में सवार होकर आए थे और वो लोग ही सरकारी सिस्टम को भद्दी-भद्दी गालियों से संबोधित कर रहे थे। अब सवाल यह उठता है कि बीते 2 दशक से मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है बावजूद इसके आखिर वह सिस्टम को क्यों नहीं सुधार पाई क्योंकि सिस्टम तो उसी का एक तंत्र है।



वार्ड में डॉक्टरों और नर्सों से भी गई मारपीट 



अस्पताल में डॉक्टरों समेत नर्सों के साथ भी अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर डॉक्टरों में भारी आक्रोश है और इस मामले को लेकर वह कोई कठोर कदम उठा सकते हैं। डॉक्टरों नेघटना को लेकर अमहिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को थाने में बिठाया है।


Satna News सतना न्यूज Hospital Fight Satna dispute Sanjay Gandhi Hospital Narayan Tripathi son Stayed Police Station सतना हॉस्पिटल में मारपीट संजय गांधी अस्पताल में विवाद विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे को थाने में बैठाया