सतना: युवक का गला रेता, फिर करंट लगाया, मौत की पुष्टि होने के बाद फरार हुए आरोपी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
सतना: युवक का गला रेता, फिर करंट लगाया, मौत की पुष्टि होने के बाद फरार हुए आरोपी

Satna. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक युवक को दर्दनाक मौत दी गई। इस युवक का पहले गला रेत दिया गया। इसके बाद उसके शरीर में बिजली का करंट लगाया। मौत हो जाने के बाद हत्यारे फरार हो गए। लाश मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शहर में दहशत का माहौल बना।



यह है पूरा मामला



सतना (Satna) जिले के रामपुर बघेलान (Rampur Baghelan) थाना क्षेत्र के गांव दलदल (daladal) में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त की। इसके बाद से समूचे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि लाश दलदल ग्राम के टंकी टोला निवासी राजकुमार साकेत पिता बाबूलाल साकेत (28 वर्ष) की है। युवक का गला काट दिया गया है। इसके बाद शरीर में कई जगह बिजली के करंट के निशान मिले हैं। लाश में कई जगह जीआई तार भी लपटे मिले हैं। 



मृतक रात में नहीं लौटा था घर



ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक 27 मई की रात से घर नहीं लौटा था। परिजनों ने यह समझा होगा कि किसी संगीत कार्यक्रम में होगा लेकिन सुबह लाश मिलने के बाद सब सकते में आ गए। राजकुमार को ढोलक बजाने और गाने का बेहद शौकीन था यही कारण था कि परिजनों को किसी भी तरह का शक नहीं हुआ लेकिन लाश मिलने के साथ ही तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। 



पुलिस मामले की जांच कर रही



रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी टीआई संदीप चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि मृतक राजकुमार का घर गांव की बस्ती से दूर बना हुआ है। इसके घर के कुछ फासले में ही खून से लथपथ लाश मिली है। रीवा की फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर घटना की जानकारी लगते ही रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह भी ग्राम दलदल पहुंच गए। उन्होने परिजनों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।




 


Madhya Pradesh सतना गला रेता Rampur Baghelan राजकुमार साकेत satna दलदल Throat Rata रामपुर बघेलान हत्या Rajkumar Saket murder मध्यप्रदेश daladal