MP कन्यादान योजना में घोटाला: सिरोंज जनपद CEO निलंबित, FIR दर्ज

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
 MP कन्यादान योजना में घोटाला: सिरोंज जनपद CEO निलंबित, FIR दर्ज

भोपाल. कोरोना काल (corona period) में सिरोंज (Sironj) जनपद में छह हजार विवाह हुए थे। जब इस मामले को विधानसभा (assembly) के शीतकालीन सत्र (winter session) में BJP के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा (MLA Umakant Sharma) ने उठाया, तो बवाल हो गया। जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) शोभित त्रिपाठी (Shobhit Tripathi) पर धांधली करने के आरोप लगाया थे, जो अब साबित भी हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Speaker of the Assembly Girish Gautam) ने राज्य स्तर से जांच कराने के आदेश दिए थे। 3 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने श्रम विभाग (Labor Department) की समीक्षा के दौरान उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद CEO के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। विवाह सहायता योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप प्रारम्भिक जांच में साबित हुआ है। 60 साल के हितग्राही की उम्र कम करके विवाह सहायता देने का भी मामला सामने आया है।



यह है पूरा मामला : दरअसल, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को विवाह सहायता योजना में 51-51 हजार रुपये स्वीकृत किए जाते हैं। इसी योजना में सिरोंज जनपद पंचायत में कोरोना काल के दौरान छह हजार से अधिक विवाह कराए गए। इसकी शिकायत भी हुई थी और जांच भी कराई गई थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।



निलंबित करके जांच कराने के निर्देश दिए : विधायक उमाकांत शर्मा का कहना था कि एक साल हो गए पर सीइओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्हें निलंबित करके जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संबल योजना पर इस पर नाराजगी जताई और सिरोंज में कन्यादान योजना में हुई अनियमितता के लिए जनपद पंचायत के सीइओ शोभित त्रिपाठी को निलंबित करके जांच कराने के निर्देश दिए।

 


Chief Minister Shivraj Singh Chouhan MLA Umakant Sharma chief executive officer assembly corona period winter session Labor Department Sironj Janpad Panchayat Speaker of the Assembly Girish Gautam Shobhit Tripathi