अशोकनगर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (BJP's Co-Organization General Secretary Hitanand Sharma) के सगे बड़े भाई पर लगे कालाबाजारी के आरोप पर पार्टी के ही स्थानीय नेता फ्रंट फुट पर आ गए हैं। इसको लेकर बीजेपी समर्थकों ने 1 जनवरी को प्रेस वार्ता करने की बात कही है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि शर्मा के भाई गरीबों के हक का अन्न खा रहे हैं। वह भी तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गरीबों के कल्याण के लिए सैकड़ों योजना चला रहे हैं। इन योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) गरीबों तक पहुंचाने में लगे हैं। लेकिन जब संगठन महामंत्री का भाई ही घपला करे तो क्या हो? गलती किसी की भी हो, सजा मिलनी चाहिए। स्थानीय नेताओं का ये भी कहना है कि हितानंद शर्मा को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा (resignation) दे देना चाहिए।
ये है पूरा मामला : मध्यप्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (pradhaanamantree gareeb kalyaan yojana) के तहत लाखों का अनाज गरीब हितग्राहियों तक नहीं पहुंचा। आरोप है कि पीओएस (PoS) मशीनों में फर्जी एंट्री करके उसकी कालाबाजारी की गई। सोसाइटी के संचालक निकुंज शर्मा पर FIR दर्ज हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि निकुंज शर्मा बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के भाई हैं। वो 6 सोसाइटी के संचालक हैं। घोटाला करोड़ों का है। उनकी पत्नी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रही हैं, ऐसे में उन्हें फौरन पद से हटाया जाए। वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है।
प्रधानमंत्री के दावे धरे के धरे रह गए : अगस्त 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा था, 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। करीब 5 करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना को एक साथ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है।' लेकिन लगभग उसी वक्त अशोकनगर जिले में सेवा संस्था रातीखेड़ा ने मारूप गांव की इस राशन दुकान ने गरीब हितग्राहियों को 336 क्विंटल, 66 किलो गेंहू, 83 क्विंटल, 97 किलो चावल नहीं बांटा, जिसकी कुल कीमत 13,45,860 रु. थी, लेकिन पीओएस मशीन में इसकी फर्जी एंट्री कर दी।