MP बोर्ड एग्जाम: शिक्षा मंत्री बोले- अगर हालात बिगड़े तो टल सकते हैं, ये भी कहा

author-image
एडिट
New Update
MP बोर्ड एग्जाम: शिक्षा मंत्री बोले- अगर हालात बिगड़े तो टल सकते हैं, ये भी कहा

भोपाल. मध्यप्रदेश में 17 और 18 फरवरी से बोर्ड एग्जाम (MP Board exam) शुरू हो रहे हैं। लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। ये बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) ने 10 जनवरी को एक इंटरव्यू के दौरान कही है। परमार ने कहा कि कोरोना के केस (MP Corona case) लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसका प्रभाव दूसरी लहर की तरह घातक नहीं हैं। फिर भी सावधानी की जरूरत है। 



ऑफलाइन एग्जाम नहीं तो विकल्प तैयार: परमार ने बताया कि हमारे ज्यादातर सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास (School online classes) की व्यवस्था नहीं है। अगर कोरोना से स्थिति बिगड़ती है तो दो तीन दिन बाद इसको लेकर निर्णय करेंगे। हमने एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि परीक्षा ऑफलाइन (offline Board exam) ही कराई जाए, लेकिन अगर किसी स्थिति में एग्जाम नहीं होते हैं, तो उसको लेकर भी विकल्प तैयार है। 



5 वीं को लेकर भी जल्द फैसला करेंगे: परमार ने बताया कि शिक्षा विभाग (Education department) का इरादा है कि ऑफलाइन परीक्षा ही हो, हमने 5वीं क्लास दोबारा बोर्ड कर दी है। इसके एग्जाम को लेकर भी हम जल्द फैसला करेंगे। छोटे बच्चों के एग्जाम में सिर्फ मूल्याकंन ही होता है, उसे हम दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं। वहीं, 10 जनवरी को प्रदेश में फिलहाल की स्थिति में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8599 हैं।


MP Board Exam Inder Singh Parmar MP School Education Department इंदरसिंह परमार offline Board exam 10th board exam 12th board exam School online classes