मुरैना में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में सामने से आता ट्रक भिड़ा ,15 बच्चे घायल , ड्रायवर की हालत गंभीर

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
मुरैना में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में सामने से आता ट्रक भिड़ा ,15 बच्चे घायल , ड्रायवर की हालत गंभीर



श्याम मोहन डंडोतिया ,MORENA.जिले में आज एक के बाद एक बड़े हादसे होने की खबर सामने आई पहले बानमोर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ जिसमें 4 की मौत हुई और 7 घायल हुए तो वही सराय छोला थाना क्षेत्र में स्कूल बस ट्रक से आमने सामने से भिड़  गए जिसमें 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । 



सामने से ट्रक ने मारी टक्कर 



 जानकारी के अनुसार भीमराव अंबेडकर हर सेकेंडरी स्कूल पिपरई की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने घर ले जा रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक - 3 पर सराय छोला थाना के पास रोड क्रॉस करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूल बस में सीधी टक्कर मार दी इस घटना में ड्राइवर बस के टूटे हुए भाग में फस गया जिससे उसके बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।  वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं  बस में बैठे स्कूली बच्चों में से 15 बच्चे घायल हो गए।  पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया । हालांकि सभी बच्चों की स्थिति में सुधार है और कोई भी खतरे में नहीं है.



घबराये परिजन हुए चिंतित 



 जैसे ही इस घटना की खबर अपने अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो गए और नेशनल हाईवे पर संचालित होने वाले स्कूलों में फोन कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाने लगे जब उन्हें यह स्पष्ट हुआ कि किस विद्यालय की बस से एक्सीडेंट हुआ तब जाकर लोगो की जान में जान आयी।  इसकी सूचना मिलते ही अनेक अभिभावक घटनास्थल और अस्पताल पहुँच गए।  


एनएच -२ पर स्कूल बस का एक्सीडेंट मुरैना में बच्चों की बस का एक्सीडेंट बच्चों को ले जा रही बस में ट्रक ने टक्कर मारी मुरैना में स्कूल बस का एक्सीडेंट school bus accident on NH-2 children's bus accident in Morena truck rammed into bus carrying children School bus accident in Morena
Advertisment