GWALIOR. तिरंगा यात्रा को लेकर एक अनूठी पहल की जा रही है । शहर के एबनेजर स्कूल के बच्चों द्वारा 6 अगस्त को 1111मीटर का तिंरगा लेकर यात्रा निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा महाराजबाड़ा से शुरू होकर सराफा , गस्त का ताजिया, राम मंदिर, छप्पर बाला पुल, शिंदे की छावनी व दीनदयाल मॉल के सामने से होते हुए फूलबाग मैदान पर पहुँचेगी और यहीं पर इस यात्रा का समापन होगा।
प्रशासन ने की स्वागत की अपील
अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि हम सब भारतवासियों के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं| इस शुभ अवसर आप सभी शहरवासियों से जिला प्रशासन की अपील है कि तिरंगा यात्रा में बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए आगे आयें। जहाँ से भी बच्चों की तिरंगा यात्रा निकले उसका तालियों और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करें। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगा कर जिले के सभी नागरिक हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें |