Damoh. दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा बाइपास के समीप बुधवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा को यात्री बस ने टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई लेकिन कोई छात्रा को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद नहीं कर रहा था। उसी दौरान वहां तेंदूखेड़ा एसडीएम गुजर रहे थे उन्होंने घायल छात्रा को अपने वाहन में बैठाला और इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जबेरा ब्लाक के तावरी गांव से कक्षा नौवी की छात्रा प्रियंका अहिरवार 14 वर्ष साइकिल से जबेरा के शासकीय कन्या स्कूल पढ़ाई करने आ रही थी। जबेरा थाना क्षेत्र के भदर नाला जबेरा बाईपास के समीप जबलपुर से दमोह आ रही यात्री बस क्रमांक एमपी20 पीए 0977 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसी दौरान तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत जबेरा लिंक कोर्ट के लिए जबेरा आ रहे थे उन्होंने छात्रा को सड़क पर घायल अवस्था में देखा तो तत्काल अपना सरकारी वाहन रोककर छात्रा को उसमें बैठाया और इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहंुचे।
जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम ने सीबीएमओ डॉ डीके राय को बुलाकर छात्रा का इलाज शुरू कराया। हादसे की जानकारी लगते ही जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव और जबेरा थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया जिसके बाद बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस के माध्यम से दमोह तक भिजवाया गया और चालक पर मामला दर्ज किया गया। वहीं छात्रा के पैर में फैक्चर हुआ है जिसका इलाज जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।