BHOPAL: चार साल से कोई कमाल नहीं दिखा पाए सिंधिया, फिर भी ममता के गढ़ में सेंध लगाने की मिली जिम्मेदारी, क्या चल पाएगा इनका जादू?

author-image
Rohit Dubey
एडिट
New Update
BHOPAL: चार साल से कोई कमाल नहीं दिखा पाए सिंधिया, फिर भी ममता के गढ़ में सेंध लगाने की मिली जिम्मेदारी, क्या चल पाएगा इनका जादू?

BHOPAL. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। सिंधिया को बीजेपी ने पश्चिम बंगाम में प्रवास मंत्री नियुक्त किया है। उन्हें  संगठन ने दमदम लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी है। यह वहीं सीट है जहां पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी। वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि एमपी नगरीय निकाय चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही गढ़ में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। सिंधिया के गृह जिले में 58 साल के बाद बीजेपी चुनाव हार गई। 



विजयवर्गीय ने बोला हमला



नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरोधी घेरने में लगे हुए हैं। वहीं चुनाव के नतीजे आने के बाद बंगाल के प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘ग्वालियर की हार हमारे लिए अलार्मिंग की तरह है। बीते दिनों संगठन में एक ग्रुप के आने के बाद हम उस क्षेत्र में मजबूत हुए थे, फिर भी चुनाव हार गए हैं।’ वैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीते चार साल के रेकॉर्ड को देखा जाए तो सिंधिया चुनावों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। बीजेपी की तरफ से दी गई यह बड़ी जिम्मेदारी सिंधिया के लिए खुद को साबित करने के मौके तरह मानी जा रही है। हालांकि सिंधिया ममता बनर्जी के गढ़ में कामयाब होते है या नहीं, यह बड़ा सवाल है। 



कोलकाता पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया



भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया काम संभालने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने संगठन से जुड़े लोगों से चर्चा की है। इसके बाद दक्षिणेश्वर से बारानगर तक मेट्रो में यात्रा की है। वहीं इस दौरान सिंधिया ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला।



भ्रष्टों की सरकार है पश्चिम बंगाल में 



सिंधिया ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने कुशासन और भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं। अब लोगों के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों की सरकार है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। बता दें कि स्कूल नौकरी घोटाले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टों की सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर चौंकाने वाला है।



पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं कैलाश विजयवर्गीय 



वर्तमान में कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं। कैलाश विजयवर्गीय भी मध्यप्रदेश से ही आते हैं। उनके और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कैसे रिश्ते हैं यह सभी को पता है। अब देखना होगा कि पश्चिम बंगाल में दोनों की ट्यूनिंग कितनी जमती है।


ममता का गढ़ जिम्मेदारी चार साल से चमत्कार JYOTIRADITYA SCHINDHIA MP News Mamta's stronghold responsibility miracle for four years सिंधिया Scindia Kolkata