उज्जैन. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) को एक पत्र लिखा है। लैटर में नागरिक उड्डयन मंत्री ने उज्जैन हवाई पट्टी (ujjain airstrip) को विकसित करने के संबंध में सीएम से मांग की है। सिंधिया (Scindia) ने लिखा कि राज्य सरकार हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं।
200 करोड़ आवंटित करने का अनुरोध
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि उज्जैन हवाई पट्टी मध्यप्रदेश सरकार के स्वामित्व में है। ऐसे में इसके विकास में खर्च होने वाली अनुमानित राशि 200 करोड़ रुपए आंवटित करने का अनुरोध सिंधिया ने किया है। इससे हवाई अड्डे को प्रचालन-योग्य बनाया जा सकेगा। इससे एक दिन पहले सिंधिया ने सोमवार को शाही सवारी के दौरान उज्जैन में एयरपोर्ट के निर्माण की बात कही थी।
जमीन आवंटन की मांग
पत्र में सिंधिया ने लिखा कि एटीआर 72 विमान (ATR-72) के परिचालन के लिए फेज -1 में विकास के लिए अतिरिक्त 252 एकड़ भूमि और एयरबस 320 (Airbus 320) विमान के परिचालन के लिए फेज - ॥ में विकास के लिए अतिरिक्त 207 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। उज्जैन देवास राजमार्ग और उसके पूर्व में सड़क का डायवर्जन भी जरूरी है।