GWALIOR News. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज ग्वालियर में भी आयोजन हुआ। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी योगाभ्यास करते नजर आये। ग्वालियर के किले पर आयोजित हुए कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी मौजूद रहकर योग अभ्यास किया । इस आयोजन में सांसद विवेक शेजवलकर,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, और बीजेपी की में प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा जी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री और नेताओं के अलावा सैंकड़ों की संख्या मैं आम लोगो ने भी किले पर योग की कई क्रियाओं का अभ्यास किया। इस मौके पर सिन्धिया ने लोगो से अपील की कि वे योग का अपने जीवन का हिस्सा बनाए जिससे आप और आपका देश निरोग और समृद्धशाली बने । उन्होंने सीएम के योग आयोग बनाने की घोषणा को महत्पूर्ण कदम बताते हुए इसके लिए सीएम को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोग के गठन से लोगो मे योग के प्रति नई जागरूकता उतपन्न होगी।
सिंधिया ने पहली बार लिया भाग
गौरतलब है कि मोदी सरकार के गठन के बाद से योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास के आयोजन शुरू हो गए थे। यह हर वर्ष 21 जून को होता है । लेकिन सिंधिया ने इसमें पहली बार शिरकत की क्योंकि तब वे कांग्रेस में थे । कोरोना के बाद यह पहला सामूहिक आयोजन हुआ है।