GWALIOR : सिंधिया ने वीरांगना रानी झांसी की समाधि पर फहराया तिरंगा,पुष्पांजलि भी दी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : सिंधिया ने वीरांगना रानी झांसी की समाधि पर  फहराया तिरंगा,पुष्पांजलि भी दी

GWALIOR. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 1857 की पहली क्रांति की नायिका वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया । इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने भी उनके साथ पुष्पांजलि अर्पित की।



सिंधिया परिवार पर लगते रहे हैं आरोप



1857 में ग्वालियर रियासत पर सिंधिया राज परिवार का कब्जा था। उसी समय वीरांगना लक्ष्मी बाई ग्वालियर आईं थीं और किले पर कब्जा कर लिया था । बाद में अंग्रेजो ने घेरकर हमला किया जिसमें रानी झांसी की शहादत हो गई थी। इस मामले को लेकर बीजेपी शुरू से ही सिंधिया परिवार पर आरोप लगाते हुए टारगेट क़रतीं रहती थी । उसके नेता और सांसद रहे जयभान सिंह पवैया ने समाधि पर हर वर्ष वीरांगना मेले का आयोजन भी शुरू किया था ।इस मेले में भी सिंधिया परिवार को टारगेट कर इसका मुद्दा बनाया जाता था।




ज्योतिरादित्य ने खत्म किया मुद्दा



सिंधिया परिवार के सदस्य पहले वीरांगना के समाधि पर जाने से परहेज करते थे लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार दूसरी बार वीरांगना के समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर इस मुद्दे की हवा निकाल दी लेकिन पहले जहाँ बीजेपी इस मुद्दे को उठाती है अब इसे कांग्रेस उठाने लगी है।


Union Minister of Civil Aviation MP ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia सांसद राष्ट्रीय ध्वज समाधि वीरांगना लक्ष्मीबाई केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री National Flag Samadhi Veerangana Laxmibai