GWALIOR : मोदी सरकार में रुतवा बढ़ते ही बाबा मंसूर के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे सिंधिया, बोले- शीर्ष नेतृत्व का आभार

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : मोदी सरकार में रुतवा बढ़ते ही बाबा मंसूर के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे सिंधिया, बोले- शीर्ष नेतृत्व का आभार

 GWALIOR News. इस्पात मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे,जहां एयरपोर्ट पर उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे महाराज बाड़े पर पहुंचकर मनसूर बाबा की दरगाह पर माथा टेका और उसके बाद पूर्वजों की छतरी पर पहुंचकर दादी विजय राजे सिंधिया और पिता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।इस्पात मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले तो पार्टी के वरिष्ठ नेता आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल ही पदभार ग्रहण किया है मुझे इस क्षेत्र और इस मंत्रालय को समझने में थोड़ा समय लगेगा।इसलिए इस पर ज्यादा व्याख्यान करना उचित नहीं है। किसी भी देश की आर्थिक स्थिति और देश के विकास में स्पात का बहुत बड़ा महत्व होता है और इस्पात वित्तीय साधन का सबसे बड़ा उत्पादक है।देश में भारत में इस्पात का 120 मिलियन मेट्रिक टन उत्पादन है और मुझे पूरा विश्वास है जो लक्ष्य रखा है कि अगले 8 सालों में वर्तमान के उत्पादन को हम लोग डबल करके 240 मिलियन मेट्रिक टन करेंगे।क्षेत्र में हमारा लघु और मध्यम उद्योग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और लगभग 50 तीसरी उत्पादक लघु और मध्यम वर्ग की इकाइयों के द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि आगे आगामी समय में हम अंचल को लेकर भी एक प्लान तैयार कर रहे हैं जहां पर स्पात को लेकर बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।



ग्वालियर एयरपोर्ट Gwalior केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia airport Madhavrao Scindia विजया राजे सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया माधवराव सिंधिया Vijaya Raje Scindia इस्पात मंत्रालय Union minister Ministry of Steel