ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ बदले से नजर आते हैं। ये बदलाव सिंधिया का अंदाज बता रहा है। सिंधिया ने ग्वालियर में सफाईकर्मियों के कार्यक्रम में महिला सफाईकर्मी का सम्मान कर उसके पैर छुए और गले लगाया। वहीं एक दूसरी महिला सफाईकर्मी बबीता से पूजा करवाई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज बताता है कि उन्होंने सिर्फ पार्टी ही नहीं बदली बल्कि काम करने का तरीका भी बदला है।
पार्टी ही नहीं, ‘महाराज’ ने तरीके भी बदले
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में महिला सफाईकर्मियों का किया सम्मान
सिंधिया ने एक सफाईकर्मी के पैर छुए
एक अन्य महिला सफाईकर्मी के हाथ से पूजा कराई#Gwalior @JM_Scindia @BJP4MP @gwalior_d pic.twitter.com/DbGIz6zI8F
— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2022
सफाईकर्मी बबीता से करवाई पूजा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम की शुरुआत में सफाईकर्मी बबीता से पूजा करवाई। उन्होंने बबीता को अपने साथ बैठाया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- 24 वर्षों से ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर रखने के काम को निष्ठा से करने वाली बबीता जी, और साथ-साथ हमारे सभी सफाई देवी-देवताओं को मेरा शत-शत नमन।
२५ वर्षों से ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर रखने के काम को निष्ठा से करने वाली बबीता जी, और साथ-साथ हमारे सभी सफाई देवी-देवताओं को मेरा शत-शत नमन। pic.twitter.com/xzHjcIfK2m
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 26, 2022
झाड़ू भी लगा चुके हैं महाराज: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 12 मार्च को ग्वालियर की सड़कों पर झाड़ू लगाई थी। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिंधिया ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया था। महाराज बाड़े पर हजारों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद सिंधिया झाड़ू लेकर सफाई करने निकल पड़े थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि सिंधिया राजघराने के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर झाड़ू लगाई हो।