सिंधिया ने महिला सफाईकर्मी का सम्मान किया, पैर छुए, एक अन्य के हाथ से पूजा करवाई

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
सिंधिया ने महिला सफाईकर्मी का सम्मान किया, पैर छुए, एक अन्य के हाथ से पूजा करवाई

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ बदले से नजर आते हैं। ये बदलाव सिंधिया का अंदाज बता रहा है। सिंधिया ने ग्वालियर में सफाईकर्मियों के कार्यक्रम में महिला सफाईकर्मी का सम्मान कर उसके पैर छुए और गले लगाया। वहीं एक दूसरी महिला सफाईकर्मी बबीता से पूजा करवाई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज बताता है कि उन्होंने सिर्फ पार्टी ही नहीं बदली बल्कि काम करने का तरीका भी बदला है।


— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2022



सफाईकर्मी बबीता से करवाई पूजा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम की शुरुआत में सफाईकर्मी बबीता से पूजा करवाई। उन्होंने बबीता को अपने साथ बैठाया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- 24 वर्षों से ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर रखने के काम को निष्ठा से करने वाली बबीता जी, और साथ-साथ हमारे सभी सफाई देवी-देवताओं को मेरा शत-शत नमन।


— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 26, 2022



झाड़ू भी लगा चुके हैं महाराज: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 12 मार्च को ग्वालियर की सड़कों पर झाड़ू लगाई थी। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिंधिया ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया था। महाराज बाड़े पर हजारों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद सिंधिया झाड़ू लेकर सफाई करने निकल पड़े थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि सिंधिया राजघराने के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर झाड़ू लगाई हो।




पहली बार राजघराने के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर झाड़ू लगाई।

पहली बार सिंधिया राजघराने के किसी सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर झाड़ू लगाई।





MP केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया MP BJP Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Gwalior ग्वालियर ग्वालियर नगर निगम gwalior nagar nigam Central Minister Civil Aviation Minister sweeper feet touch सफाईकर्मी