ग्वालियर. मध्यप्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं और वर्तमान में मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी सुमन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण सुनकर भावुक हो गईं और जब भोजन की टेबल पर सिंधिया उनके पास आकर बैठे तो उनकी आँखों में आँसू छलछला उठे . जब सिंधिया ने उनका हाथ पकड़ा तो साडी के पल्लू से आंसूं पोछने लगीं और बोलीं महाराज ऐसा कभी मत बोलना। .
अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे थे सिंधिया
ग्वालियर में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अनुसूचित जाति समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। श्याम वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया ने अनुसूचित जाति समाज के नेताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सिंधिया परिवार ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है। और हमेशा करते रहेंगे इसके साथ ही सिंधिया ने भावुक होते हुए कहा- कि अगर मैं ना भी रहूं, तब भी आपके समाज के उत्थान के लिए हमेशा काम होते रहेंगे, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी,सिंधिया के भावुक भाषण को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद उनकी कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री औऱ केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी की आंखों से आंसू निकल आए।
महाराज ने ऐसा कहा तो दुख हुआ
कार्यक्रम के बाद जब सिंधिया अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ भोजन कर रहे थे। इमरती ने सिंधिया के सामने आंखे नम कर रोते हुए अपनी नाराजगी जताई। और कहा कि महाराज आपको मंच से कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए इमरती ने कहा कि महाराज के लिए दुख हुआ था इसलिए आंसू आ गए। बाद में इमरती देवी ने मीडिया से कहा कि महाराज ने ऐसा भाषण दिया कि अगर मैं न रहूँ तो मैं महाराज से कहना चाहती हूँ कि वे ऐसी बात मंच से कभी नहीं कहें। उन्होंने जो न रहने की बात कही उससे दुख हुआ।