JABALPUR: पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया मतदान में हिस्सा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया मतदान में हिस्सा


Jabalpur.  त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले की जनपद पंचायत पाटन, शहपुरा एवं मझौली जनपद पंचायत में पंच, सरपंच तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान  प्रारम्भ हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह से मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं तथा मतदान की स्थिति नजर रखे हुये हैं । डॉ इलैयाराजा टी ने शहपुरा जनपद पंचायत के बेलखेड़ा स्थित आठ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्भीक निष्पक्ष निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान कराने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह भी उपस्थित थे।



3 बजे तक 77 फीसद हुआ मतदान 



पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जबलपुर में चल रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक कुल 77.4 फीसद मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बंपर मतदान हुआ उसे देखते हुए यही लग रहा है कि दूसरे चरण में भी जनता बढ़ चढ़कर गांव की सरकार बनाने में दिलचस्पी ले रही है। 


जबलपुर patan दूसरे चरण MANJHAULI Jabalpur 2nd Fase पंचायत चुनाव जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Panchayat elections SHAHPURA
Advertisment