/sootr/media/post_banners/4d2cbbc0b2d24dfe19502535be2bfcab596c440b8a1942b1e28d1804fe73ac4e.jpeg)
नवीन मोदी, गुना. यहां की जंजाली पुलिस चौकी (Janjali Police Outpost) में भील समुदाय के लोग फरियाद लेकर पहुंच रहे है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले दिनों ऐसे ही एक मामले में 181 के फरियादी से चौकी में जमकर मारपीट की गई थी, जिसके बाद चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद आज यानी 20 मार्च को फिर से एक वीडियो वायरल हुआ है। जंजाली चौकी के एक आगजनी के मामले में एफआईआर कराने के लिए भील परिवार चौकी पहुंचा। पीड़ितों के साथ नवजात शिशु भी था, जिसका जन्म हाल ही के दिनों में हुआ था। कार्रवाई की मांग पर चौकी प्रभारी ने फरियादी से क्रॉस केस बनाने का कहा।
यह है मामला: मामला बड़ाइम्लिया ग्राम का है। इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के महेंद्र भील ने कहा कि आरोपी लगातार वारदात करने के इरादे से घूम रहे है। हमने 11 मार्च को इसकी शिकायत चौकी में पहुंचकर की थी। इसी दिन रात्रि में आरोपियों द्वारा आगजनी की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी के बाहर पीड़ित परिवार अपना दुखड़ा व्यक्त कर रहा है। वायरल वीडियो में महिला और पुरुष कह रहे हैं कि उनको परेशान किया जा रहा है। घर में आग लगा दी है। आरोपी उनके घर पर दारू पीते हैं। उधम मचाते हैं लेकिन पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही।
टीआई ने ये कहा: इस बारे में राधौगढ़ टीआई अवनीत शर्मा से जब बात की गई तो उनका कहना था कि एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपियों को नोटिस दे दिया गया है। जब उनको बताया कि वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपियो के द्वारा धमकी, मारपीट की बात कही जा रही है।