पन्ना के जंगल में बाघ देखकर जान बचाने पेड़ पर चढ़े युवक, Video वायरल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पन्ना के जंगल में बाघ देखकर जान बचाने पेड़ पर चढ़े युवक, Video वायरल

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना में बाघ को देख दहशत में आए पेड़ पर चढ़े युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना 11 फरवरी की है। दो युवक झलारिया महादेव के दर्शन करने जा रहे थे, तभी इनका सामना जंगल के राजा से हो गया। इसे देख दोंनो बाइक सवार युवक इतने डर गए कि अपने प्राण बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए।





ये है मामला: जानकारी के मुताबिक, पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घने जंगल के बीच झलारिया महादेव का प्राचीन स्थल मौजूद है। यहां  वसंत पंचमी के दिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाता है और कथा की समाप्ति के दिन एक दिन के लिए झलारिया महादेव के दर्शन के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) द्वारा अनुमति दी जाती है। हर साल की तरह इस बार भी 11 फरवरी को झलारिया महादेव के दर्शनों के लिए  पीटीआर ने व्यवस्थाएं कीं।





पन्ना शहर समेत जिले के हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। लेकिन दो युवकों का सामना बाघ से हो गया। वे डर के मारे  अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने लड़कों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 



MP मध्य प्रदेश पन्ना Social Media सोशल मीडिया tiger टाइगर Panna forest video वीडियो National Park राष्ट्रीय उद्यान जंगल