भिंड. बसपा विधायक (BSP MLA) संजीव सिंह कुशवाह (Sanjeev Singh Kushwaha) का धमकाने वाला वीडियो सामने आया है। शहर में आरओ वॉटर लाइन (RO Water Line) का कार्य हाल ही में संपंन हुआ है। वॉटर लाइन को बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था। इसके बाद उन सड़कों की मरम्मत भी कर दी गई थी। विधायक सड़कों के मरम्मत कार्य का निरक्षण करने पहुंचे थे। भिंड विधायक ने घटिया निर्माण देख कर ठेकेदारों की क्लास ले ली। विधायक ने मौक़े पर मौजूद नगर पालिका इंजिनियरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दे डाली कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ, तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे।
यह है मामला : दरअसल भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कम्पनी द्वारा आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गईं सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। यदि कहीं मरम्मत कार्य किया भी गया है तो बहुत ही खराब है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा की गयी हैं। इसी तारतम्य में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह शहर में चल रहे सड़कों के मरम्मत कार्य का निरक्षण करने पहुंचे।
विधायक ने लगाई फटकार : शहर की हाउसिंग कॉलोनी में नपा इंजीनियर और ठेकेदारों की मौजूदगी में विधायक ने खुद कुदाल लेकर मरम्मत की गयी सड़क खोदी, जो आसानी से उखड़ गई। मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की पोल सामने आ गई। इस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पूछा कि यह सड़क कितने दिन चलेगी। इस पर नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि यह कार्य दो दिन पहले ही किया गया है। विधायक ने इस पर जवाब दिया कि सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है। इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा। हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए। आप सोच रहे हो कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे, ये नहीं होगा। मैं विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी मांगूंगा। आप 5 महीनों से काम नहीं कर रहे। टाटा संस को तो कठघरे में खड़ा करा दूंगा, उन्होंने सख्त लहजे में वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरे बताए समय तक काम सही तरीके से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा।