GWALIOR: सरपंच का विजय जुलूस देख भड़के हारे प्रत्याशी के समर्थक, गोली लगने से एक युवक की मौत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  सरपंच का विजय जुलूस देख भड़के हारे प्रत्याशी के समर्थक, गोली लगने  से एक युवक की मौत


GWALIOR News. जिला के पिछोर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ही गया,जिसका उपचार जारी है । गाँव मे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही आरोपी फरार है।

         पुलिस के अनुसार  ग्वालियर जिले के पिछोर तहसील के गजापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पक्ष पंचायत चुनाव की जीत का जश्न मनाया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष से विवाद हो गया और आरोपी  मोनू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार से दूसरे पक्ष के युवक रामवीर बघेल को निशाना बनाते हुए गोली मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसका उपचार जारी है .. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ।



जुलूसों के साथ रहेगा पर्याप्त बल

    

ग्वालियर के ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहाकि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर विजयी जुलूस पर निगरानी करने और उसके साथ पर्याप्त बल उपलब्ध रखने की बात सुनिश्चित करें ।


चुनावी रंजिश उपचार घायल injured treatment Electoral rivalry हत्या फरार पुलिस police murder absconding