Sehore: BJP के जिलाध्यक्ष ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा, कर्मचारियों से की मारपीट

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
Sehore: BJP के जिलाध्यक्ष ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा, कर्मचारियों से की मारपीट

Sehore. आष्टा (Ashta) के पार्वती थाना (Parvati Police Station) अंतर्गत पटैरिया गोयल नेशनल हाईवे टोल प्लाजा (Pataria Goyal National Highway Toll Plaza) पर हंगामा हुआ। शाजापुर (Shajapur) के बीजेपी जिलाध्यक्ष (BJP District President) अंबाराम कराड़ा (Ambaram Karada) और उनके साथियों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों (Employees of Toll Plaza) से जमकर मारपीट (assault) की। बीजेपी जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि बीजेपी नेताओं ने टोल कर्मचारियों पर लाठी डंडों से वार किया। टोल कर्मचारी घटना स्थल से जान बचाकर भागते दिखाई दिए। इसके बाद जिलाध्यक्ष के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थाने पहुंचे और टोल कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। स्थितियों को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिला प्रशासन ने तीन थानों की पुलिस टोल प्लाजा पर लगाई। सीहोर से एसपी मयंक अवस्थी भी टोल प्लाजा पर पहुंचे।




— TheSootr (@TheSootr) June 4, 2022



पटैरिया गोयल नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पार्वती थाना आष्टा Pataria Goyal National Highway Toll Plaza Shajapur Parvati Police Station toll plaza employees Ambaram Karada Ashta BJP District President बीजेपी जिलाध्यक्ष मारपीट assault शाजापुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों अंबाराम कराड़ा