सीहोर के प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ को बनाया राजनीतिक मंच, 'PM मोदी' की एंट्री

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
सीहोर के प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ को बनाया राजनीतिक मंच, 'PM मोदी' की एंट्री

कवि, सीहोर. रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद मध्यप्रदेश में खूब सियासी बवाल मचा। पहले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit pradeep Mishra) ने व्यासपीठ को राजनीतिक मंच न बनाने की अपील की थी। अब इसमें नया ट्विस्ट आया है। व्यासपीठ से पंडित मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर नया बयान देकर सभी को चौंका दिया। मिश्रा के इस बयान के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।





पीएम मोदी को लेकर ये कहा: पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से कहा कि वो 24 घंटे बेचारे नरेंद्र मोदी जी के पीछे पड़े रहते हैं। अरे वो है तो हिंदू है और नहीं होगा तो रोओगे। भगवान राम जी से प्रार्थना करना कि ऐसा प्रधानमंत्री तुमको मिला है, ऐसा प्रधानमंत्री मिला। इस बयान के कई मायने निकलना शुरू हो गए हैं। दरअसल, 2 मार्च को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पंडित मिश्रा से मिला था। इसके बाद उन्होंने मंच से व्यासपीठ को राजनीतिक अखाड़ा न बनाने की अपील की थी। 







— TheSootr (@TheSootr) March 3, 2022





सीएम शिवराज पहुंच सकते हैं शिवपुराण में: सीएम शिवराज ने पंडित मिश्रा से कथा के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान प्रदीप मिश्रा ने सीएम को आमंत्रित किया था। जिसके बाद शासकीय चंद्रशेखर आजाद कॉलेज के मैदान में हेलिपेड तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज कथा सुनने के लिए कथास्थल पर पहुंच सकते हैं। 



कथावाचक कथा pradeep mishra controversy Sehore rudrakash mahotsav narendra modi Pradeep Mishra रुद्राक्ष महोत्सव Controversy सीहोर नरेंद्र मोदी प्रदीप मिश्रा