सीहोर:रेत माफिया से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, नर्मदा नदी से अवैध खनन जारी

author-image
एडिट
New Update
सीहोर:रेत माफिया से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, नर्मदा नदी से अवैध खनन जारी

सीहोर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले में अवैध वसूली, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सीहोर जिले के इछावर (Ichhawar) तहसील का है। यहां के बोरदीकला रेत नाके (Bordikala Sand Nakas) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 



वायरल हो रहे इस वीडियो में नाके पर तैनात एक कर्मचारी रेत माफिया से रुपए ले रहा है। आरोपी कर्मचारी वीडियो में माफिया से कह रहा है कि 300 नहीं 400 लूंगा। तभी यहां से निकलने दूंगा। बीते दिनों आष्टा जनपद सीईओ डीएम पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे रिश्वत ले रहे थे।  



ये है पूरा मामला : सीहोर जिले के नसरुल्लागंज रोड पर नर्मदा नदी से आने वाले रेत के डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली की चेकिंग के लिए खनिज विभाग ने बोरदीकला पर चेक पोस्ट नाका बनाया है। इसका उद्देश्य अवैध खनन को रोकना है। इसीलिए इस नाके को वाहनों की चेकिंग करने का अधिकार है। लेकिन खनिज विभाग द्वारा नाके पर तैनात किए गए कर्मचारी रेत माफियाओं से अवैध वसूली कर रहे हैं। 



ड्राइवर को दी जा रही धमकी : चेक पोस्ट का कर्मचारी डंपर के ड्राइवर को धमकी देते हुए बोल रहा हैं कि माइनिंग वालों को आने दे, साइट लगा ले (अपना वाहन)। बोरदी चेक पोस्ट पर रॉयल्टी चेक कराने के लिए रॉयल्टी के साथ-साथ 400-500 रुपए भी ले जाने पड़ते हैं। नहीं तो अधिकारी साइन नहीं करते।



(सीहोर से शिवराजसिंह राजपूत की रिपोर्ट)


Sehore Madhya Pradesh रेत माफिया Shivraj Singh Chauhan Sand Mafia इछावर SAND MINING Ichhawar सीहोर शिवराज सिंह चौहान बोरदीकला रेत नाके मध्यप्रदेश रेत खनन Bordikala Sand Nakas