SEHORE: 3km दूर नदी में मिली कार, 30 घंटे से लापता पटवारी का छपरी में मिला शव, तहसीलदार की तलाश जारी; पार्टी मनाने गए थे दोनों

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SEHORE: 3km दूर नदी में मिली कार, 30 घंटे से लापता पटवारी का छपरी में मिला शव, तहसीलदार की तलाश जारी; पार्टी मनाने गए थे दोनों

कवि छोकर, SEHORE. सीवन नदी का पुल पार करते समय अपने तहसीलदार मित्र के साथ बहे पटवारी का शव 30 घंटे बाद बुधवार सुबह सर्चिंग के दौरान मिला है। तहसीलदार और पटवारी 15 अगस्त की रात से लापता थे। दोनों एक साथ एक गाड़ी में पार्टी के लिए दोस्त के फार्म हाउस पर गए थे। सुबह घर पर नहीं लौटने के कारण परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की। संपर्क नहीं होने पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कर्बला पुल (karbala bridge) के पास पड़ताल की गई। इसके बाद सीवन नदी (Siwan River) में सर्चिंग की गई। 17 अगस्त की सुबह करीब 8.30 बजे घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर छापरी खुर्द के पास पटवारी का शव नदी के बीच में मिला। अवंतिपुरा (Avantipura) के पास नदी और डैम के बीच i 20 कार फंसी हुई है। इस कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर (Tehsildar Narendra Thakur) की तलाश अभी भी जारी है। नरेंद्र सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश तहसीलदार संघ के अध्यक्ष भी हैं।



वीडियो देखें 





आशंका पर शुरू हुई थी जांच



जानकारी के अनुसार तहसीलदार और पटवारी अपने दोस्त महेन्द्र शर्मा और राहुल आर्य के साथ पार्टी करने रफीकगंज स्थित दोस्त तरुण सिंह के फार्म हाउस पर गए थे। तहसीलदार और पटवारी एक कार में सवार थे, जो तलाशी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर नाका के पास एक पेट्रोल पंप पर कार जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई थी, वहीं गणेश मंदिर के सीसीटीवी में कार आते हुए नहीं दिखी थी, जिससे नदी में बहने की आशंका जताई जा रही थी, जो पड़ताल में सही साबित हो रही है। सीवन नदी में एनडीआरएफ का दल तलाश कर रहा है। तहसीलदार शाजापुर (Shajapur) जिले की तहसील मोहनपुर बढ़ोदिया (Mohanpur Badhodia) में पदस्थ है, जबकि पटवारी जिले की नसरुल्लागंज (nasrullaganj) तहसील में पदस्थ था।



पुलिस ने ये कहा 



इस संबंध में टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर (TI Pushpendra Singh Rathore) ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सर्चिंग की जा रही थी। ग्राम छापरी (Chhapri) के पास कार और पटवारी महेंद्र रजक (Patwari Mahendra Rajak) का शव मिला है। वहीं तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश अभी जारी है।


मोहन बड़ोदिया तहसील मंडी थाने तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर Mohan Barodia Tehsil Shajapur Mandi Thane Patwari Mahendra Rajak Tehsildar Narendra Singh Thakur Sehore पटवारी महेंद्र रजक सीहोर शाजापुर