/sootr/media/post_banners/ef6507b9bfed985c0383a9b70d695ccf55e065ecde7bfbf98b8f844017eeb528.png)
भोपाल. चयनित शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने आज बीजेपी हेड ऑफिस (bjp office bhopal) के बाहर हल्ला बोल दिया है। चयनित शिक्षिकाएं थाली में राखी लेकर आई हैं और विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। संघ ने ऐलान किया है कि महिला चयनित शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बाधेंगी और नियुक्ति पत्र की मांग करेंगी। चयनित शिक्षकों ने मांग की है कि लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई। अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।
कांग्रेस ने किया समर्थन
मध्यप्रदेश कांग्रेस (mp congress) ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट के जरिए कहा, ''हज़ारों चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पर ग्रहण बनकर बैठे शिवराज के ख़िलाफ़ इन युवाओं का हल्ला बोल शिवराज का सिंहासन हिला रहा है। शिवराज जी, नियुक्ति दो या इस्तीफ़ा दो।''
जीतू पटवारी ने बंधवाई राखी
कांग्रेस से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और चयनित शिक्षिकाओं से राखी बंधवाई। इसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है। राखी बांधने के दौरान जीतू पटवारी शिक्षिकाओं को यह बता रहे हैं कि कांग्रेस उनके साथ है। लेकिन इसी दौरान गो बैक के नारे भी लगने लगे थे। जिसके बाद जीतू पटवारी नारे लगा रहे लोगों की ओर देखने लगे।