/sootr/media/post_banners/ac5c5346a640d5b3c61b0b3e4d6ff5e6ebae66f83c8c1ad693ab7ad6136d4a20.jpeg)
भोपाल. 30 जनवरी को होटल मैरियट में IIAHM एविएशन एकेडमी (IIAHM AVIATION ACADEMY) के सेमिनार का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं को जागरूक किया गया। IIAHM की डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने एयरलाइंस इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। साथ ही काम के लिए जरूरी क्वालीफिकेशन और ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा IIAHM की CEO स्नेहा मोतलानी ने इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में करियर बनाने की संभावनाओं को लेकर स्टूडेंट्स से बातचीत की।
एकेडमी के आकर्षक ऑफर: सेमिनार में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को IIAHM मैनेजमेंट ने आकर्षक गिफ्ट दिए। इसके अलावा एकेडमी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए के हैम्पर गिफ्ट दिए गए। मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि एकेडमी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
फील्ड में रोजगार की बेहतर संभावनाएं: डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने बताया कि इस इंडस्ट्री में मैंने 8 साल काम किया है। लेकिन मध्यप्रदेश के लोगों को इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारियां नहीं है। तब हमने IIAHM का विजन तैयार किया, ताकि स्टूडेंट्स को इस ग्लैमरस फील्ड में करियर बनाने में आसानी हो। साथ ही शालिनी ने अपने काम के एक्सपीरियंस शेयर किए। वहीं, स्नेहा मोतलानी ने बताया कि कैसे स्टूडेंट्स इस एविएशन फील्ड में अपना करियर बनाकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।