इंदौर पुलिस कमिश्नर समेत सीनियर अफसर दशहरे के रंग में दिखे, शस्त्र पूजा के साथ हर्ष फायरिंग भी की

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर पुलिस कमिश्नर समेत सीनियर अफसर दशहरे के रंग में दिखे, शस्त्र पूजा के साथ हर्ष फायरिंग भी की

योगेश राठौर, INDORE. दशहरे पर शस्त्र पूजने करने की परंपरा सदियों पुरानी है। इस दिन हर घर में शस्त्रों की पूजा होती है। ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाली इंदौर पुलिस द्वारा भी विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा की गई। इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र, एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया सहित अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया। इसमें इंदौर के समस्त आला अधिकारी शामिल हुए। 



विजयादशमी के दिन की शस्त्र पूजा 



दशहरे पर्व को लेकर पुलिस कमिशनर ने बताया कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर पुलिस ने शपथ ली कि इंदौर पुलिस का अपराधियों पर प्रहार जारी रहेगा और पुलिस आमजनता से इस तरह व्यवहार करेगी की पुलिस को आम व्यक्ति अपना मित्र समझे।  दशहरे पर हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक तरीके से शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद एक-एक कर सभी अधिकारियों द्वारा हर्ष फायर किए गए।



सभी हथियारों को निकाला गया



पूजा के लिए शस्त्रागार से सभी हथियारों को निकाला गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हथियारों की परपंरागत तरीके से पूजा की। अधिकारी भी पगड़ी पहने हुए थे और तिलक लगाए हुए थे। इसमें सभी तरह की बंदूक और अन्य हथियार शामिल थे।




Dussehra festival 2022 दशहरा उत्‍सव 2022 police commissioner performs weapon worship senior police officers perform weapon worship पुलिस कमिश्नर ने की शस्त्र पूजा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने की शस्त्र पूजा