GWALIOR : नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी , हत्या की आशंका

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR :  नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी , हत्या की आशंका

GWALIOR.  ग्वालियर के हजीरा इलाके में नशा मुक्ति केंद्र के एक कर्मचारी का शव मिलने से सुबह-सुबह सनसनी फैल गई । सूचना मिलने के बाद  पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है तो वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है  । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



शव पड़ा मिला



हजीरा थाना इलाके के सुभाष नगर क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव मिला है आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी  और। पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतक की पहचान बृजेश राजावत के रूप में की। बृजेश नारायण विहार कॉलोनी में संचालित आरोग्यं नशा मुक्ति केंद्र पर काम करता था और खुद भी नशे का आदी था ।



दोस्तों के साथ गायब हुआ था मृतक




बताया गया है कि नशा मुक्ति केंद्र से रोज पूर्व बृजेश अपने तीन दोस्तों के साथ गायब हुआ था जिनके नाम मोनू ,बंटू और काका तोमर बताए गए हैं ।ऐसे में मृतक के परिजनों को आशंका है कि बृजेश की हत्या कर उसका शव फेंका गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी हत्या के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत का सही कारण सामने आएगा।


Gwalior ग्वालियर drug addiction center staff sensation information post mortem नशा मुक्ति केंद्र कर्मचारी सनसनी सूचना पोस्टमार्टम