पुतला दहन में झुलसे ASI को दिल्ली भेजा, धारा 307 के तहत 5 कांग्रेसी गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
पुतला दहन में झुलसे ASI को दिल्ली भेजा, धारा 307 के तहत 5 कांग्रेसी गिरफ्तार

ग्वालियर. हजीरा स्थित सब्जी मंडी शिफ्टिंग विवाद में कांग्रेस द्वारा किए गए पुतला दहन में झुलसे एसआई दीपक गौतम (SI Deepak Gautam) की हालत गंभीर है। उनकी छाती पर गहरे घाव है। जिसके कारण उन्हें आज यानि 3 फरवरी को दिल्ली रैफर कर दिया गया है।  दूसरी ओर पुलिस प्रशासन दहन में शामिल कांग्रेसियों के खिलाफ बड़े एक्शन के मूड में नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने एनएसयूआई (NSUI) जिलाध्यक्ष सहित 12 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। साथ ही देर रात को पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।





ये है पूरा मामला : एसआई दीपक पुतला दहन के दौरान करीब 45 फीसद जल गया था। खासतौर से उसका चेस्ट जला है। इसलिए उसकी स्थति नाजुक बनी हुई है। यही वजह है कि बुधवार को उसे समुचित उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है। यहां बता दें कि सोमवार को हजीरा मंडी को इंटक मैदान में भेजे जाने का विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने सिंधिया का पुतला जलाया था। आंदोलन के दौरान एसआई गौतम जब पुतले को बचा रहे थे तो कांग्रेसियों ने पुतले के साथ उनके ऊपर भी पेट्रोल फेंक दिया। झुलसे एसआइ दीपक गौतम को साईं बाबा मंदिर के पास स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। एसआइ की छाती झुलस जाने के कारण हालत नाजुक बताई जा रही है।





कांग्रेस विधायक ने पत्र लिखा





कांग्रेस विधायक का पत्र





इन पर हुई एफआईआरः पुलिस ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर, सचिन भदौरिया, अभिमन्यु पुरोहित सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 का प्रकरण दर्ज किया है। ज्ञात रहे कि शिवराज यादव कुछ रोज पहले ही जीवाजी यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे और संबंधित थाने में इसके खिलाफ एक साल तक शांति भंग न करने का बांड भराया गया था।



 



ग्वालियर एसआई दीपक गौतम Madhya Pradesh Gwalior SI Deepak Gautam कांग्रेस NSUI दिल्ली CONGRESS Delhi मध्यप्रदेश एनएसयूआई