MP : बीजेपी विधायक के पुत्रों का जंगलराज; एक देता है पुलिस और पत्रकारों को गाली, दूसरा वनकर्मियों पर करता है अंधाधुंध फायरिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP : बीजेपी विधायक के पुत्रों का जंगलराज; एक देता है पुलिस और पत्रकारों को गाली, दूसरा वनकर्मियों पर करता है अंधाधुंध फायरिंग

BHOPAL. आजकल सिंगरौली (Singrauli) जिला सदर विधायक (Sadar MLA) के अराजक पुत्रों के कृत्यों से त्रस्त है। इनके गैरकानूनी और अवैध कार्यों पर लगाम कसने में जहां पुलिस और प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं पत्रकारगण भी अपनी जान की सलामती के मद्देनजर अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं। 



यह है पूरा मामला



प्रदेश और देश की सत्ताधारी पार्टी अपने विधायक पुत्रों पर लगाम नहीं लगा पा रही। मामला विधानसभा क्षेत्र-80 (सिंगरौली) से विधायक राम लल्लू वैश्य (MLA Ram Lallu Vaish) से जुड़ा हुआ है। उनके पुत्र विवेकानंद वैश्य (Vivekananda Vaish) उर्फ विवेक और बद्री वैश्य (Badri Vaish) क्षेत्र में लगातार उपद्रव कर रहे हैं। आए दिन पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करना, पत्रकारों से मारपीट करना शामिल है। पिछले कुछ महीने पहले घटी घटनाएं तो यही बयां करती हैं कि उदण्ड विवेकानंद वैश्य (एनसीएल कर्मी) की करतूतों से आहत लोगों की दायर रिपोर्ट पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।



वनकर्मियों पर किया जानलेवा हमला



पुलिस और प्रशासन के शिथिल रवैये का ही परिणाम है कि निरंकुश विवेकानंद वैश्य ने गुर्गों के साथ 20 जुलाई की सुबह खनहना वन चौकी पर तैनात वीट गार्ड संजीव शुक्ला और अस्थायी वनकर्मी सुरेश मिश्रा पर हमला किया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आचार संहिता के दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। ये तो इनकी किस्मत अच्छी थी कि निशाना चूक जाने की वजह से गोलियां चौकी के छज्जे पर जा लगी और वनकर्मियों की जान बच गई। यही नहीं खबर चलाए जाने के बाद नाराज होकर बद्री वैश्य (ये भी एनसीएलकर्मी) ने एक रिपोर्टर को मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया और पुलिस पर भी कोयला चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया। 



अवैध कोयला खनन का है मामला



दरअसल घटनाक्रम की मुख्य वजह चोरी के कोयले की अवैध निकासी को लेकर है। मध्यप्रदेश के अंतिम और उत्तर प्रदेश की सीमा पर तैनात वन चौकी से एनसीएल (NCL) के अवैध कोयला (illegal coal) से लदी गाड़ियों को निकाला जाता है। घटना के दौरान भी कोयला लदे आधा दर्जन ट्रकों को पार कराने की कोशिश की जा रही थी, जिन्हें वनकर्मियों ने रोककर कागजात मांगे। तभी आरोपी विवेकानंद (विधायक पुत्र) अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंच गया और कागजात दिखाने के बदले उन पर जानलेवा हमला कर सभी ट्रकों को पार करा दिया गया है। चूंकि मामले में पुलिस की मिलीभगत का आरोप विधायक पुत्र ने लगाया है। इसलिए पकड़े गए ट्रक को लेकर पुलिस गोलमोल जवाब दे रही है। विधायक पुत्र विवेक पर कई केस दर्ज हैं। 



दो आरोपियों सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज-एसपी सिंगरौली 



सिंगरौली के एसपी बीरेंद्र सिंह (SP Birender Singh) ने बताया कि विवेक वैश्य, धीरेंद्र सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ मोरबा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 



खनहना वन चौकी पर फायरिंग हुई है-एसडीओ फॉरेस्ट 



गोर्वी रेंज (Gorvi Range) के एसडीओ (फॉरेस्ट) जया त्रिपाठी का कहना है कि खनहना वन चौकी पर घटना घटी है। आरोपी कोयला लदी गाड़ी को पार करने का प्रयास कर रहे थे। वनकर्मियों ने कागजात की मांग के साथ उन्हें रोका तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। उनपर फायरिंग भी की। एक कोयला लदा ट्रक पुलिस की कस्टडी में है।


Singrauli गोर्वी रेंज एसपी बीरेंद्र सिंह एनसीएल अवैध कोयला खनन बद्री वैश्य विवेकानंद वैश्य विधायक राम लल्लू वैश्य सदर विधायक Gorvi Range SP Birender Singh NCL Illegal Coal Mining Badri Vaish Vivekananda Vaish MLA Ram Lallu Vaish सिंगरौली Sadar MLA