New Update
/sootr/media/post_banners/1605f1133d493401fd0772227a85cdc911dab5f7b6cb6af64463acb4330366b8.jpg)
आज नर्मदा जयंती है। मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है।