केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में रखी प्रदेश के सबसे बड़े एयर टर्मिनल की आधारशिला

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में रखी प्रदेश के सबसे बड़े एयर टर्मिनल की आधारशिला

GWALIOR. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रूपये की लागत से  टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट विस्तार के कार्य की आधारशिला रखी। शाह  राजमाता विजयाराजे  सिंधिया हवाई अड्डे पर उतरते ही सीधे भूमिपूजन स्थल पर पहुंचे जहाँ मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और प्रोजेक्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी हासिल की। इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे। बताया गया कि यह एयर टर्मिनल मध्यप्रदेश का अबसे बड़ा एयरटर्मिनल हो गया जो वर्तमान क्षमता से छह गुना अधिक होगा। 



बीएसएफ के विमान से पहुंचे शाह 



केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे। मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री और अगर विमानन मंत्री ने उनकी अगवानी की। उतरते ही शाह सीधे शिलान्यास स्थल पहुंचे और महज दस मिनिट बाद ही मेला मैदान के समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। 



ऐसा होगा यह एयर टर्मिनल 



ग्वालियर में लगभग साढ़े चारसौ करोड़ की  की लागत से  यह एयर टर्मिनल मध्यप्रदेश के सबसे बड़ा एयर टर्मिनल होगा। यह एयर टर्मिनल 172.6 एकांत के भूभाग में बनाया जाना है। इसमें 143. 2 एकड़ जमीन आलू अनुसंधान केंद्र की लीज पर ली गयी है। इस योजना के पहले चरण में एयर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में 240 करोड़ ,एप्रन व टैक्सी वे के निर्माण में 30 करोड़ 40 लाख रूपये व्यय होंगे। वर्तमान एयर टर्मिनल बिल्डिंग बीस हजार वर्ग मीटर में बनाई जाएगी। वर्तमान एप्रन में चार नए और नौ पुराने विमान एक साथ पार्क होते है यह संख्या आगे बढ़कर 13 विमान पार्क हो सकेंगे ,विमान आने  और जाने के अलग -अलग रास्ते होंगे। यह पांच सालमें बनकर तैयार होगा।      


राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल अमित शाह का ग्वालियर दौरा ग्वालियर एयरपोर्ट पर बनेगा प्रदेश के सबसे बड़ा एयर टर्मिनल ज्योतिरादित्य सिंधिया Rajmata Vijayaraje Air Terminal Jyotiraditya Scindia the state's largest air terminal will be built at Gwalior Airport Amit Shah's visit to Gwalior