GWALIOR. सिंधिया राज परिवार के शाही महल जयविलास पैलेस में स्थित म्यूजियम में एक नया स्टाल जुड़ने जा रहा है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी रहेगा और इतिहास की जानकारी भी देगा। इसमें एक गैलरी स्थापित की गयी है जो मराठाओं के गौरवशाली इतिहास पर केंद्रित रहेगी। इस गैलरी का उद्घाटन देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
सिंधिया बोले - शाह इतिहास के विद्वान
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मेरी दादी अम्मा राजमाता साहब ने डमेरे दादा जी की स्मृति में जयविलास पैलेस में सिंधिया परिवार से जूड़े म्यूजियम की स्थापना करवाई थी। अब इसमें एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इसमें एक भव्य और ज्ञान देने वाली मराठा गैलरी की स्थापना की गयी है। इसके जरिये राष्ट्रभक्त मराठा साम्राज्य की गौरव गाथा बताई जायेगी। सिंधिया ने बताया कि इस गैलरी का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह की इतिहास में सिर्फ रुचि ही नहीं है बल्कि मेरी कई बहार जो चर्चा हुई उससे पता चला कि वे इतिहास के जानकार भी हैं।
पहली बार थ्री डी पैटर्न में होगा प्रेजेंटेशन
सिंधिया ने बताया कि शाह एयरपोर्ट विस्तारीकरण की महत्वाकांक्षी योजना का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में पहली बार प्रस्तावित एयरपोर्ट की डिजाइन का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन थ्री डी एनीमेशन तकनीक के जरिये दिया जाएगा।
सिंधिया बोले - इस एयरपोर्ट से खुलेंगे विकास के नए द्वार
सिंधिया ने बताया कि लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से बन रहे इस एयपोर्ट से ग्वालियर के विकास के नए द्वार खुलेंगे। इसमें बड़े विमान उतर सकेंगे जिससे यात्री और पर्यटन बढ़ेगा। इसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी की इस सोच के साथ हो रहा है कि नागर विमानन क्षेत्र का लोकतंत्रीकरण होना चाहिए। इसी के तहत ग्वालियर में नई विमान सेवा शुरू हुई। विमानतल के उन्नयन के बाद अनेक नयी विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सिंधिया ने फूलबाग में आयोजित होने वाले शाह के कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी तथा अन्य अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर को यह एक ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है और इस पूरे आयोजन को भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा ग्वालियर को देश और प्रदेश के मानचित्र पर एक नया स्थान मिल सके इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ना सिर्फ सिविल एयरपोर्ट बल्कि एलिवेटेड रोड 1000 बिस्तर का अस्पताल रेलवे कनेक्टिविटी और सड़कों के आधुनिकरण को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में ग्वालियर जिले की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी।