शाजापुर. कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर अपना आपा खो बेठे। सीवरेज कंपनी के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा तुम इंजीनियर हो भी की नहीं, अर्जी फर्जी डिग्री लेकर आ गए, यह भी पता नहीं किसने तोड़ा। मिट्टी डालने से सड़क सही हो जाती है। तुम यहां शहर के लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या? इसको उठाके बंद कर दो, जब कुछ काम नहीं कर रहा। गुटखा चबाए जा रहा है नालायक। साथ ही जनता से कहा कि अगर ये काम नहीं करें तो दस जूते लगाओ, यही इनका इलाज है। पूरे शहर को बर्बाद कर दिया।
शाजापुर कलेक्टर ने खोया आपा, इंजीनियर की हुई सिट्टी पिट्टी गुल, कहा- व्यापमं की तरह फर्जी डिग्री लेकर शहर को कर रहे बर्बाद।#MadhyaPradesh #shajapur pic.twitter.com/iSL3Pd49eA
— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2022
महिला इंजीनियर की भी लगी क्लास: कलेक्टर ने नगर पालिका की महिला इंजीनियर से सवाल करते हुए कहा- व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है क्या? तुम्हें इंजीनियरिंग का नॉलेज भी है या नहीं।' गौरतलब है कि सड़क की देखरेख का जिम्मा महिला इंजीनियर के पास ही है। साथ ही सीवरेज लाइन के कारण पूरे शहर की खुदाई हो चुकी है, लेकिन सीवरेज कंपनी ने कहीं भी सही ढंग से सड़कों की मरम्मत नहीं की। और सड़कों के गड्ढे मिट्टी से भर दिए। इसे देखकर भी कलेक्टर भड़के।
अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के आदेश: शहर में एक निर्माणाधीन मकान को देखकर कलेक्टर नाराज हो गए और कहा आधी सड़क रोक दी। जब पता चला परमिशन आवासीय मकान की और दुकानें बन रही है तो सीएमओ से कहा परमिशन नहीं है तो जेसीबी बुलाओ और अभी तोड़ो।