सय्यद आफताब अली, Shajapur. रेडियो शाखा (radio branch) में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ने फांसी लगाकार खुदकुशी (Suicide) कर ली है। सब इंस्पेक्टर ने एसपी के नाम सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। उज्जैन (Ujjain) जिला स्थित लिम्बादित गांव में रहने वाले नरेंद्र चौहान (Narendra Chauhan) शाजापुर (Shajapur) जिले में वायरलेस विभाग में एसआई के पद पर पदस्थ थे। परिवार द्वारा कई बार फोन लगाने पर जब फोन नहीं उठाया तो परिवार वालों ने पड़ोसियों को फोन लगाया। पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो नरेंद्र की लाश फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
यह है पूरा मामला
सब इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान ने उज्जैन की सनराइज कॉलोनी में सुसाइड किया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ उज्जैन में रहते थे। वे मूल रूप से उज्जैन जिले के लिम्बादित गांव के रहने वाले थे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला। एडिशनल एसपी इंद्रजीत सिंह (Additional SP Inderjit Singh) ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट में एक महिला आरक्षक के नाम का जिक्र है, जो शाजापुर में पदस्थ है। महिला सिपाही ने पिछले माह नरेंद्र चौहान और उनके परिवार वालों के खिलाफ लालघाटी थाने में शिकायत की थी। महिला सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप लग रहा है। कुछ समय पहले ममता परिहार (Mamta Parihar) ने मृतक की बेटी नेहा को फोन कर कहा था कि उसके (नेहा) कुछ वीडियो उसके पास मौजूद हैं।
मारपीट कर रुपए मांगने का लगाया आरोप
नेहा चौहान (21) पिता नरेंद्र चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला आरक्षक ममता परिहार ने उसे धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर मारपीट भी की थी। पुलिस अधिकारियों ने फरियाद नहीं सुनी तो नेहा चौहान ने कोर्ट का रास्ता चुना। मृतक के बड़े साले राहुल डाबी ने बताया कि नरेंद्र चौहान 2 दिन से परेशान थे। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने मृतक की बेटी को कॉल कर कहा था कि तुम्हारे वीडियो और फोटो मेरे पास हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। परिवार के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जो कि उज्जैन पुलिस के पास है। परिवार ने मांग की है कि सुसाइड नोट की एक कॉपी उन्हें दी जाए।
इन्होंने ये कहा
रेडियो शाखा में पदस्थ नरेंद्र कुमार चौहान की उज्जैन में मृत्यु की जानकारी मिली है। एसआई चौहान और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट और झूमाझटकी का केस लालघाटी थाने में दिसंबर 2021 में महिला आरक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ था। -जगदीश डावर, एसपी, शाजापुर
मेरे पास एसआई की शिकायत की जानकारी नहीं है। सुसाइड नोट में कुछ लिखा है तो पहले उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। -अनिलसिंह कुशवाह, डीआइजी, उज्जैन