GWALIOR: बहुचर्चित शंकर सिंह हत्याकांड मामला, 7 आरोपियों को आजीवन कारावास,

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: बहुचर्चित शंकर सिंह हत्याकांड मामला, 7 आरोपियों को आजीवन कारावास,

GWALIOR News. शहर के बहुचर्चित शंकर सिंह हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट द्वारा शंकर सिंह की हत्या के मामले में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।





 आपको बता दें वर्ष 2016 में लाल सिंह अपने दो बेटों मंगल सिंह और शंकर सिंह के साथ गोले का मंदिर थाना इलाके की प्रीतम विहार कॉलोनी से गुजर रहे थे तभी यहां हथियारबंद होकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाल सिंह से उनका लाइसेंसी हथियार छीनते हुए उनके पुत्र शंकर सिंह पर देसी कट्टे से फायरिंग की थी जिसमें शंकर सिंह की मौत हो गई थी अपर सत्र न्यायाधीश  संजय गोयल द्वारा इस मामले में आरोपी देशराज, रवि गुर्जर, रामू गुर्जर, सोनू राजावत, दीपेंद्र गुर्जर, आशीष राठौर और सुनील गुर्जर को आजीवन कारावास सुनाते हुए  अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग अर्थ दंड भी लगाया है।



कोर्ट आजीवन कारावास Punishment Life imprisonment आरोपी सजा accused Fine Court हत्याकांड murder अर्थदंड