यूथ कांग्रेस: श्रीनिवास बोले–1 दिन प्रदर्शन करके घर बैठने से नहीं बनेगी सरकार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
यूथ कांग्रेस: श्रीनिवास बोले–1 दिन प्रदर्शन करके घर बैठने से नहीं बनेगी सरकार

Bhopal. युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बेरोजगारी, व्यापम, ओबीसी आरक्षण जैसे तमाम मुद्दों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन (Demonstration in Bhopal) किया। जिसमें मंच से ही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (National President Srinivas Biwi) ने कार्यकर्ताओं को हिदायत दे दी। उन्होंने कहा कि ‘एक दिन प्रदर्शन करके घर जाकर बैठने और सो जाने से सरकार नहीं आएगी। 2023 में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना हैं तो जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन खड़े करने होंगे और लगातार प्रदर्शन करने होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत तमाम नेता मौजूद रहे।  




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 12, 2022



बीजेपी के पास तीन चीजे बची हैं– कमलनाथ



युवा शंखनाद में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन है। लेकिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खरीदा नहीं जा सकता और न ही डराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली तो कांग्रेस का झंड़ा विधानसभा में लहरा जाएगा। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अगले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाने की पैरवी की।




— MP Congress (@INCMP) May 12, 2022



मंच पर होती रही धक्का-मुक्की



हर बार की तरह इस बार भी युवा कांग्रेस के आंदोलन में अनुशासनहीनता देखने को मिली। मंच पर ही सैकड़ों युवा चढ़ गए, जिन्हें उतारने के लिए कमलनाथ के गार्ड्स को भारी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन फिर भी कई युवा नेता मंच से नहीं उतरे। प्रदर्शन की थीम युवा शंखनाद रखी गई थी। लिहाजा मंत्रोच्चार के साथ शंख बजाने के लिए ब्राह्रण युवा भी बुलाए गए थे। लेकिन मंच पर मची अफरातफरी की वजह से शंखनाद भी ठीक से नहीं हो पाया।




— Shubham Gupta (@shubhjournalist) May 12, 2022



पुलिस ने चलाई वाटर केनन



चिनार पार्क से आगे बढ़े युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने रेडक्रास हॉस्पिटल के पास बेरीकेट्स लगाए थे। इन बेरीकेट्स पर सबसे पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चढ़ने की कोशिश की। जिसके बाद विधायक कुणाल चौधरी, अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत तमाम नेता बेरीकेट्स पर चढ़ गए। उन्हें उतारने के लिए पुलिस को वाटर केनन चलानी पड़ी।




— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 12, 2022


कमलनाथ Kamal Nath OBC RESERVATION ओबीसी आरक्षण Youth Congress Leader of Opposition Govind Singh नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह Demonstration in Bhopal भोपाल में प्रदर्शन बेरोजगारी unemployment vyapam व्यापम युवा कांग्रेस National President Srinivas Biwi Youth Congress President Vikrant Bhuria राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया