ममता की पार्टी TMC में शामिल हुए शत्रुघ्न, बाबुल की सीट से लड़ेंगे चुनाव

author-image
एडिट
New Update
ममता की पार्टी TMC में शामिल हुए शत्रुघ्न, बाबुल की सीट से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। इसका ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है।



बाबुल सुप्रियो की जगह लेंगे शत्रुघ्न सिन्हा: बता दें कि बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है। पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया। अब कहा जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो को ममता बनर्जी विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।



सिन्हा ने टीएमसी का दामन थामा: गोवा विधानसभा चुनाव और त्रिपुरा में बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों जगहों पर बाबुल नए तेवर में नजर आए थे। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। खुद ममता बनर्जी भी बीजेपी पर लगातार सवाल खड़े करती रही हैं।



वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में बेटे को कांग्रेस से टिकट दिलवाया पर उन्हें भी हार झेलनी पड़ी। कांग्रेस में रहते हुए लगातार मिली हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी का दामन थाम लिया। अब देखना है कि आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा क्या कमाल करते हैं।


बंगाल Lok Sabha by-election Bengal assembly विधानसभा लोकसभा उपचुनाव ममता बनर्जी Lok Sabha बाबुल सुप्रियो टीएमसी Shatrughan Sinha Babul Supriyo tmc लोकसभा Mamata Banerjee शत्रुघन सिन्हा