वो मरी नहीं!: जेल में बंद इंद्राणी का दावा- बेटी शीना जिंदा है, उसे कश्मीर जाकर तलाशें

author-image
एडिट
New Update
वो मरी नहीं!: जेल में बंद इंद्राणी का दावा- बेटी शीना जिंदा है, उसे कश्मीर जाकर तलाशें

मुंबई. महाराष्ट्र के चर्चित शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने अपनी बेटी शीना बोरा के जिंदा होने का दावा कर सनसनी फैला दी है। इंद्राणी ने CBI डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और इस वक्त कश्मीर है। अगर इंद्राणी की बात सच मानी जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि रायगढ़ के जंगल से मिली लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी? इंद्राणी पर अपनी बेटी की कार में गला दबाकर हत्या करने और उसके शव को जमीन में गाड़ने का आरोप है।

रायगढ़ के जगंल में दफन थी लाश

सीबीआई ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि अप्रैल 2012 में शीना बोरा की हत्या की गई थी। उसकी लाश को रायगढ़ के पेन इलाके में जंगल में दफन कर दिया गया था। मामला महज एक राज ही बनकर रह जाता, लेकिन 23 मई 2012 को ही स्थानीय गांववालों को जंगल के बीच दफनाई गई लाश का पता चल गया था। उन्होंने इस घटना की जानकारी पेन थाना पुलिस को दी थी।

28 दिसंबर को विशेष अदालत में रखी जाएगी चिट्ठी

इंद्राणी की इस चिट्ठी को 28 दिसंबर को CBI की विशेष अदालत में रखा जाएगा। इस दिन उनकी जमानत अर्जी पर भी फैसला होना है। इससे पहले इंद्राणी की जमानत अर्जी 6 बार खारिज की जा चुकी है। हर बार इंद्राणी ने बेल के लिए अलग-अलग वजहें बताई थीं।

ये है शीना बोरा मर्डर केस

  • शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। राय ने बताया था कि 2012 में इंद्राणी ने एक कार में गला दबाकर शीना की हत्या की थी।

  • इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी बेटी की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
  • अपने दूसरे पति पीटर मुखर्जी को इंद्राणी ने बताया था कि शीना उसकी बहन है। शीना बोरा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के बीच भी करीबी रिश्ता था।
  • शीना के अचानक 2012 में गायब हो जाने के बाद राहुल ने उसे तलाशने का काफी कोशिश की। जब मामला सामने आया तो जांच में पता चला कि इंद्राणी ने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया।
  • जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था।
  • इंद्राणी के बाद CBI ने उनके दूसरे पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। ट्रायल के दौरान ही इंद्राणी और पीटर ने 17 साल चली अपनी शादी के बाद 2019 में तलाक ले लिया था।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    सीबीआई The Sootr चिट्ठी Sheena Bora Murder Case Indrani Mukerjea new claim letter to cbi शीना बोरा मर्डर केस इंद्राणी मुखर्जी का दावा शीना बोरा जिंदा