शिवराज के मंत्री को अटल जी में नजर आए शेरशाह सूरी, समारोह में ये भी बोले

author-image
एडिट
New Update
शिवराज के मंत्री को अटल जी में नजर आए शेरशाह सूरी, समारोह में ये भी बोले

सीहोर. प्रधानमंत्री फसल बीमा (Prime Crop Insurance) व दवा वितरण कार्यक्रम में वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपने संबोधन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee ) की तुलना शेरशाह सूरी (Sher Shah Suri) से कर दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। तभी उन्होंने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया।



ये बोले मंत्री : मंत्री जगदीश देवड़ा ने सड़क निर्माण के लिए अटल जी की तुलना शेरशाह सूरी से करते हुए कहा कि देश मे अगर सड़कों का निर्माण किसी ने किया है, तो शेरशाह सूरी के बाद अटल जी ने किया है। मंत्री देवड़ा के इस कथन पर अब विवाद शुरू हो गया है। 



कौन है शेरशाह सूरी : शेरशाह सूरी ने सूरी राजवंश की नींव रखी थी। जिसकी बहादुर और साहस के किस्से भारतीय इतिहास में अंकित हैं। अपनी वीरता के बल पर शेर शाह सूरी दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा और दिल्ली को उसने अपनी राजधानी बनाया। सूरी ने अपने शासनकाल में ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया था।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Atal Bihari Vajpayee अटल बिहारी वाजपेयी Sehore सीहोर Finance Minister वित्त मंत्री शेरशाह सूरी Sher Shah Suri jagdish deora प्रधानमंत्री फसल बीमा Prime Minister Crop Insurance जगदीश देवड़ा