शिवसैनिकों ने की लाठियों की पूजा; बोले- प्रेमी जोड़े दिखे, टांगें तोड़ देंगे

author-image
एडिट
New Update
शिवसैनिकों ने की लाठियों की पूजा; बोले- प्रेमी जोड़े दिखे, टांगें तोड़ देंगे

भोपाल. राजधानी भोपाल (Bhopal) में 13 फरवरी की रात को शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ताओं (workers) ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रेमी जोड़ों (lovers couples) को वैलेंटाइन डे (valentines day) न मनाने देने की शपथ ली। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता कालिका शक्ति पीठ मंदिर पर लाठियों की पूजा करते हुए देखे गए। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर जोड़ों को सार्वजनिक पार्कों में घूमते हुए देखा जाता है तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी।



प्रेमी-जोड़े मिले तो शादी करवाएंगे : मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रदर्शन में शामिल हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लाठियां लेकर विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे। हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाए जाने वाले इस पश्चिमी संस्कृति के त्यौहार का विरोध करेंगे। एक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर किसी जोड़े को वैलेंटाइन डे मनाते हुए पाया जाएगा, तो हम उसकी वहीं शादी करवा देंगे और वहीं पर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालेंगे।



चेतावनी जारी :इस बीच शिवसेना ने शहर के पब, रेस्तरां और होटल संचालकों के लिए भी चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई कार्यक्रम आयोजित न करें। यदि कोई इस प्रकार का कार्यक्रम करता हुआ पाया गया, तो ठीक नहीं होगा।


Madhya Pradesh Shiv Sena कार्यकर्ताओं Bhopal workers प्रेमी जोड़ों वैलेंटाइन डे Lovers Couples शिवसेना Valentines Day मध्यप्रदेश भोपाल