शिवपुरी में सिंध नदी (Sindh river) पर बना 100 साल पुराना पचावली का पुल (Pachavali bridge) मंगलवार देर रात अचानक टूट गया। इस दौरान पुल पर खड़े तीन लोग भी बह गए। खबर है कि इसमें से दो लोग तैरकर बाहर आ गए, एक लापता है। पुल का एक हिस्सा टूटने से जिले के सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट गया है।
रास्ता बदलने से लोग परेशान
इस पुल से रन्नौद, खतौरा के अलावा अशोकनगर, ईसागढ़ के लिए हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। प्रशासन ने देर रात पुल के आसपास पुलिस तैनात कर दी है। ताकि कोई पुल के आसपास न जा सके। इस पुल के ढह जाने की वजह से अब अशोकनगर, ईसागढ़, खतौरा व आसपास के गांव में जाने वाले लोगों को बदरवास से सढ़ ऐजवारा होते हुए जाना पड़ेगा। इससे करीब 15 से 20 किमी का सफर बढ़ जाएगा। वहीं, रन्नौद क्षेत्र में जाने वाले लोगों को कोलारस से भड़ौता होते हुए जाना पड़ेगा।