हनीट्रैप: युवती ने अकाउंटेंट को शिकार बना ऐंठे 2 लाख रुपए, ऐसे फंसाया जाल में

author-image
एडिट
New Update
हनीट्रैप: युवती ने अकाउंटेंट को शिकार बना ऐंठे 2 लाख रुपए, ऐसे फंसाया जाल में

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक अकाउंटेंट के हनीट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। आरोपी लड़की ने 56 साल के शख्स को अपना शिकार बनाया। लड़की ने उसके साथ अपना अश्लील वीडियो बनाया औऱ फिर उसे ब्लेकमैल कर 5 लाख रुपए मांगे थे। अकाउंटेंट की शिकायत पर युवती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है



हनीट्रैप में ऐसे फंसा अकाउंटेंटे: पुलिस के मुताबिक आरोपी फिजा (19) ने अकाउंटेंट से पहले मोबाइल पर कॉल कर दोस्ती बढ़ाई, और कुछ समय बाद दोनों अश्लील बातें करने लगे। अकाउंटेंट के जाल में फंसते ही फिजा ने उससे अकेले में मिलने की इच्छा जाहिर की और उसे फतेहपुर लालमाटी क्षेत्र में कमरे पर बुलाया। वो उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। इस दौरान वहां छुपे उसके साथियों ने वीडियो बना लिया। और फिर अकाउंटेंट से कहा कि वह 5 लाख रुपए दे, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। 



अकाउंटेंट को उसी के दोस्त ने शिकार बनाया: बदनामी के डर से अकाउंटेंट ने 1 लाख 95 हजार रुपए दे भी दिए, लेकिन वे 5 लाख पर अड़े रहे। तंग आकर अकाउंटेंट ने पुलिस के पास पहुंचा। इस साजिश में लड़की के साथ देवेंद्र(23) और मनीष(30) भी शामिल था। मामले में खास बात यह है कि अकाउंटेंट को उसी के एक मित्र ने शिकार बनवाया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग की महिला सरगना मंजू और एक अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।


shivpuri अश्लील बीजेपी ठगी 5 लाख ठगी हनीट्रैप वीडियो 56 Year Old Accountant हुस्न का जाल अकाउंटेंट honeytrapped हनीट्रैप शिवपुरी Accountant
Advertisment