Shivpuri. ग्वालियर बायपास पर कावड़ियों के जत्थे से बाइक टकराने के बाद एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया जहां आज उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शिवपुरी के ग्वालियर बाईपास चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे पुलिस के समझाने के बाद करीब 1 घंटे बाद बाईपास से चक्का जाम खुल सका। मृतक आशीष जाटव अपनी बाइक से जा रहा था तभी वह कावड़ियों से टकरा गया जिसके बाद एक कावड़िया भी घायल हुआ और आशीष भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद आशीष को शिवपुरी जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान आशीष ने आज दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर शिवपुरी आए और हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया और उसके बाद लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद चक्का जाम खुलवाया एसडीओपी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देगी। यदि परिजनों का हत्या का आरोप है तो मामले की जांच करवाई जाएगी उसके बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।
SHIVPURI: कावड़ियों से टकराने के बाद घायल युवक की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम
New Update