शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर तोहफा, सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ाया

author-image
एडिट
New Update
शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर तोहफा, सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ाया

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से इन कर्मचारियों को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा। सीएम ने ऐलान किया कि बाते साल 2021 में दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया था। अब इसे 20 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है। 



सफाई कर्मचारियों को भी दिया तोहफा: गौरतलब है कि आज यानी 5 मार्च को ही शिवराज ने मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए तय किया गया है कि जिन शहरों की स्वच्छता रेटिंग 1 स्टार रहेगी वहां के सफाई कर्मियों को 1 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, 3 स्टार रेटिंग वालों को 3 हज़ार रुपए, 5 स्टार रेटिंग वालों को 5 हज़ार रुपए और 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों के सफाई कर्मियों को 7 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।



जोखिम भत्ता भी मिलेगा: यही नहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब मध्यप्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने 150 रुपए का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। दरअसल, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता कार्य और संवाद कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजासन बस्ती में पहले तो स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और उसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

 


मुख्यमंत्री जन्मदिन सरकारी कर्मचारियों Clean Survey महंगाई भत्ता स्वच्छ सर्वेक्षण Dearness Allowance birthday शिवराज सिंह चौहान Chief Minister government employees SHIVRAJ SINGH CHOUHAN